Yodha Movie Review In Hindi : एक जबरदस्त एक्शन पैक्ड देश भक्ति वाली फिल्म

5 Min Read

Yodha Movie Review In Hindi : सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुचर्चित फिल्म योद्धा आज याने १५ मार्च को रिलीज हुई है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के आलावा राशि खन्ना और दिशा पाटनी लिड रोल में नजर आने वाली है। अगर आप एक्शन और देशभक्ति वाली मूवीज देखना पसंद करते हो तो आपको योद्धा मूवी जरूर देखनी चाहिए।

योद्धा फिल्म देश भक्ति पर बनाई गयी एक एक्शन थ्रिल फिल्म है। नए जॉनर में बनाई गई इस फिल्म में देश भक्ति के साथ एक्शन का जोरदार तड़का लगाया गया है। बात करे सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो सिद्धार्थ ने शेरशाह और फाइटर जैसे फिल्मो में अपने अभिनय और एक्शन का परिचय दिया है। योद्धा फिल्म का निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है। धर्मा प्रोडक्शन बैनर के निचे प्रोडूस की गई ये फिल्म आने वाले दिनों में अपना कमाल दिखानेवाली है।

Yodha Movie story In Hindi | योद्धा की कहानी

इस फिल्म की कहानी भारतीय सेना के अफसर की है, जो अपने देश के लिए जान की बाजी तक लगाने को तैयार रहता है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, अरुण कटियाल का पात्र निभा रहे है। अरुण अपने पापा की तरह देश के लिए कुछ करना चाहता है। अरुण अपने पापा द्वारा शुरू की गई यूनिट ‘योद्धा’ में एक ऑफिसर है, जो देश के इम्पोर्टेन्ट मिशन को अंजाम देना का काम करते है। इसी बिच ‘योद्धा’ टास्क फ़ोर्स को देश के सबसे इम्पोर्टेन्ट साइंटिस्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है। एक दिन जब टास्क फ़ोर्स साइंटिस्ट को एक प्लेन से ले जा रहे थे तब वो प्लेन हाई जैक हो जाता है और उसी दौरान आतंकवादी साइंटिस्ट की हत्या कर देते है। इस ऑपरेशन के फेलियर की वजह से ‘योद्धा’ टास्क फ़ोर्स को बंद किया जाता है। हांला कि अरुण फिरसे ‘योद्धा’ यूनिट शुरू करने का प्रयास करता है लेकिन उसे सफलता नहीं मिलती।

इन सब के बिच अरुण अपनी निजी जिंदगी में परेशानियों से गुजर रहा था। टास्क फाॅर्स से अरुण का इतना ज्यादा लगाव था की वो अपनी निजी जिंदगी भी भूल जाता है। इस बिच उसकी पत्नी प्रियंवदा याने राशि खन्ना अरुण को तलाक का नोटिस भेज देती है। आगे जाकर कुछ सालो बाद एक और प्लेन हाई जैक होता है, जिसमे अरुण बतौर एयर मार्शल होता है। अब ये देखना बहोत दिलचस्प होगा की आखिर दूसरा प्लेन कैसे हाई जैक हुआ, या फिर उसे हाई जैक किया गया और इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अगर आपको इन सारे सवालो के जवाब जानने है तो ‘योद्धा’ फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

Yodha Movie cast

योद्धा फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी मेन रोल में नजर आएगी। इसी के साथ बाकि किरदारों को लिस्ट निचे दिए गए टेबल में है।

Yodha Movie Cast:

Actor/ActressCharacter
Sidharth MalhotraArun Katyal
Raashi Khanna
Disha Patani
Tanuj Virwani
Ankit Raj
Col Ravi SharmaSahir
Prashanth GoswamiPathak
Kumpal PatelAir Hostess
Sadiq FarooquiMandeep Handsome
Amit Singh ThakurDoctor Shyam
Anvishaa Tyagi
Mohd TalibInspector
Shivangi Bhardwaj
Apeksha PandeyDisha
Abhishek MishraAmandeep
Yodha movie cast

Yodha Movie Director:

Director
Sagar Ambre
Pushkar Ojha
Yodha Movie Director

Yodha Movie Writer:

WriterContribution
Sagar AmbreStory, screenplay, dialogue
Pushkar Ojha
Yodha Movie Writer

Yodha Movie Music:

Music Composer
Inder Bawra
Sunny Bawra
Shantanu Moitra
Yodha Movie Music

Yodha Movie Review In Hindi

देशभक्ति पर बनी ये एक्शन पैक्ड फिल्म, फर्स्ट इम्प्रैशन में दर्शको को काफी पसंद आयी है। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने अपनी अभिनय और एक्शन की जोर पर दर्शकों को आखिर तक खुर्ची पर बांध के रखा है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों की मिक्स रिएक्शन देखने मिल रही है। कई सारे इंटरनेट यूजर ने पॉजिटिव रिव्यु दे कर फिल्म को सराहा है।

Yodha Movie Trailer

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version