राशि खन्ना साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है|
राशि अपनी आनेवाली हिंदी फिल्म 'योद्धा' की वजह से सुर्खिया बटोर रही है|
फ़िलहाल राशि अपनी फिल्म 'योद्धा' के प्रमोशन में काफी ज्यादा व्यस्त है|
'योद्धा' में राशि एक सरकारी अफसर के रोल में नजर आनेवाली है|
प्रमोशन के दौरान राशिने इस बात का खुलासा किया है|
राशि के मुताबिक वह बचपन से ही एक IAS ऑफिसर बनना चाहती थी|
बता दे की 'योद्धा' फिल्म १५ मार्च को रिलीज होनेवाली है|